TVS APACHE RTR 310 OVERVIEW
टीव्हीएस मोटर्स ने आजही अपने नयी मोटरसायकल टीव्हीएस अपाचे आरटीआर 310 लाँच की है. ये बहुत बेहतरीन बाईक है इसमे अलग अलग तरह के बहुत सारे फीचर्स दिये गये है.
इंजिन:
टीव्हीएस आपाचे आरटीआर 310 मे 312.12 सीसी का सिंगल सिलिंडर फोर स्ट्रोक फ्युएल इंजेक्टेड पावरफुल इंजिन है. इसका मॅक्स पावर 35.6PS@9700rpm और मॅक्स tork 28.7nm@6650rpm है. यह बाईक 0-60km/h की रेंज 2.81 सेकंड मे ओर 0-100km/h की रेंज 7.19 सेकंड मे पार करती है. इस बाईक का टॉप स्पीड 150kmph है. इसमे 6 स्पीड मॅन्युअल ट्रान्समिशन है.
मायलेज:
साधारणतः इस बाईक का टेस्ट किया मायलेज है जो की 30-35 किलोमीटर प्रति लिटर आहे. जोकी इस इंजिन पावर के मुकाबले बहुत ही शानदार है.
बॉडी वजन ओर सस्पेंशन:
इस बाईक मे अल्युमिनियम ट्रेलीस फ्रेम दिया गया है जोकि बहुत हलके वजन वाला है. बाईक का वजन 169 कीलोग्राम है इसकी सिट हाईट 800mm हे जो की एक आम आदमी के लिए बहुत अच्छी है. इसका ग्राउंड क्लिअरन्स 180mm हे. इस बाईक के फ्रंट साईड मे अपसाईट डाऊन फोर्क सस्पेंशन ओर पीछे की तरफ रेड कलर का मोनोशोक सस्पेन्शन सेटअप दिया गया है.
अन्य फीचर्स:
ईसमे dual चॅनेल की एबीएस ब्रेकिंग सिस्टीम हैं, डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, टेको मीटर ओर साथ मे ट्रीप मीटर है. ईसमे लो फ्युएल इंडिकेटर, लो ऑइल इंडिकेटर, लो बॅटरी इंडिकेटर की सुविधा दि गयी है. टीव्हीएस अपाचे आरटीआर 310 पाच रायडिंग मोड्स मे आती है साथ ही ट्वीन एलईडी हेड लेंप, 5 इंच TFT इन्स्ट्रुमेंट क्लस्टर ओर डायनॅमिक stability कंट्रोल (DSC) के साथ आती है. ऍडजेस्टेबल फ्रंट अँड रियर सस्पेंशन, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टीम, ब्रास कोटेड चैन. इस बाईक मे मिलने वाला सबसे खास फीचर यह है की इसमे आपको क्लाइमेट कंट्रोल सिट मिल जाती है यानी गर्मी के मौसम मे आप इस सिट को ठंडा कर सकते है ओर सर्दी के मौसम मे इस सिट को गरम किया जा सकता है. इस तरह की बहुत सारे फीचर्स बाईक को बहुत ही खास बना देते है.
कीमत:
इस बाईक के स्टॅंडर्ड मॉडेल की किमत 2,42990 है.
Comments
Post a Comment